WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!

धमाकेदार फीचर्स के साथ Tata Nexon Facelift ने मारी एंट्री, दमदार लुक और फाडू इंजिन ने किया कमाल

आजकल ऑटो सेक्टर की बात करें तो टाटा की गाड़ियां अपना एक अलग ही वजूद रखती है एक अलग ही पहचान है उनकी ऐसे में टाटा की और एक गाड़ी अच्छे सेल पर चल रही है| अगर हम अभी की बात करें तो टाटा की नई गाड़ी लेने वाले लोग इस गाड़ी के बारे में अच्छी तरह से जान लें| टाटा ने अपने प्यारे कस्टमर को खुश रखने के लिए मार्केट में नई गाड़ी लॉन्च की है |

आइए आपको बताते हैं इस बेहतरीन गाड़ी का नाम Tata Nexon Facelift. इस कार की सबसे बेहतरीन बात यह है कि आपको एक तगड़ा इंजिन देती है आइए हम आपको बताते हैं इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी

नैक्सन फेसलिफ्ट की बात करूं तो इसके धासु रूपऔर सॉलि़ड इंजन की वजह से चर्चा आजकल की वजह बने हैं

Tata Nexon Facelift

कीमत

बात करें टाटा नेक्सन की प्राइस के बारे में अंदाजे से पता चल रहा है कि टाटा नेक्सन की मार्केट प्राइस आज 8:30 लाख से 15 लाख के बीच में हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया गया है |

Tata Nexon फेसलिफ्ट कब लॉन्च होगी?

आप लोगों के दिमाग में यह सवाल आता होगा कि टाटा नेक्सन एस्टेट कब लॉन्च होगी तो आपका इंतजार खत्म करते हुए आपको बता दें कि 2024 में कभी भी लांच की जा सकती है Tata Nexon Facelift.

नेक्सन फेसलिफ्ट को कौन से वेरिएंट मिलेंगे?

टाटा नेक्सन फैसले की संभावित माने तो उसका नाम पुराने मॉडल के साथ मिलकर जुटाए जाने पर फिक्स किया जाएगा उसका नाम पुराने मॉडल के हिसाब से ही रखा जाएगा पुराने मॉडल के समान वेरिएंट नाम होंगे, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ Plus शामिल हैं।

नेक्सन फेसलिफ्ट में क्या मिलेंगे फीचर्स?

बाहरी लुक :

टाटा नेचुरल फेस क्लिप एक्सप्रो २०२३ में जो जारी की गई थी उससे प्रेरित होकर टाटा नेक्सन को फिर से डिजाइन किया गया है जिसमें आपको ग्रिल के साथ अधिक कोणीय और सीधा लुक देखने को मिलेगा | और इसमें आपको और भी फीचर मिलेंगे जैसे की ग्रिल के ठीक ऊपर, बोनट की चौड़ाई में चलने वाली एक कनेक्टेड एलईडी लाइट भी देखने को मिलेंगी |

पीछे की तरफ से बात की जाये तो , एसयूवी में एलईडी टेल लैंप के बीच कनेक्टेड एलईडी लाइट स्ट्रिप मिल सकती है, जो फ्रंट फेशिया के लुक को निखारेगी।

आंतरिक लुक :

अंदर की तरफ की बात की जाये तो नेक्सॉन फेसलिफ्ट में नए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्रांड का आधुनिक डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा | इसमें आपको एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है जो लास्ट टाइम ऑटो एक्सपो 2023 में अपडेटेड अल्ट्रोज़ रेसर, हैरियर और सफारी में दिखाया गया था।

क्या नेक्सन फेसलिफ्ट एक सुरक्षित कार है या नहीं ?

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है लेकिन टाटा की बात की जाये तो वो सुरक्षा के मामले में सबसे आगे है | एसयूवी क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर माना गया है | टाटा को सेफ्टी के मामले 5 स्टार्ट दिए गए है

Leave a Comment